UEFA Euro 2024: यूरो के सेमीफाइनल में काइलियान एमबाप्पे की फ्रांस से स्पेन का सामना, कल खेला जाएगा मुकाबला
फ़्रांस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम (Photo Credit: X/@equipedefrance)

UEFA Euro 2024: इस मैच के विजेता का सामना रविवार को बर्लिन में फाइनल में इंग्लैंड या नीदरलैंड से होगा. इंग्लैंड और नीदरलैंड का सेमीफाइनल बुधवार को खेला जायेगा. स्पेन और फ्रांस दोनों के क्वार्टर फाइनल अतिरिक्त समय तक खिंचे. स्पेन ने अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में सब्स्टीट्यूट मिकेल मेरिनो के गोल के दम पर मेजबान जर्मनी को 2 . 1 से हराया जबकि फ्रांस ने पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल को हराया. फ्रांस का कोई खिलाड़ी ओपन प्ले में यूरो 2024 में गोल नहीं कर सका. यह भी पढ़ें: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप का सेमीफाइनल के शेड्यूल का ऐलान, यहां देखें यूईएफए यूरो के टॉप 4 मुकाबले का टाइम टेबल और वेन्यू के साथ फिक्स्चर

फ्रांस को दो आत्मघाती गोलों और पेनल्टी में एमबाप्पे के एक गोल का फायदा मिला. स्पेन ने टूर्नामेंट में 11 गोल किये. एमबाप्पे का सामना रीयाल मैड्रिड के अपने कई साथी खिलाड़ियों से होगा. आस्ट्रिया के खिलाफ पहले मैच में नाक टूटने के बाद वह फिर रक्षात्मक मास्क पहनकर खेलेंगे.

रिकॉर्ड चौथी बार यूरो खिताब जीतने की कोशिश में जुटी स्पेन ग्रुप चरण में सारे मैच जीतने वाली अकेली टीम थी. वहीं फ्रांस ने आस्ट्रिया को मामूली अंतर से हराने के अलावा नीदरलैंड और पोलैंड से ड्रॉ खेले. स्पेन के लिये चिंता का सबब यह है कि उसके कई खिलाड़ी निलंबन या चोट के कारण सेमीफाइनल से बाहर होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)