फिलाडेल्फी के नाम से जाना जाने वाला यह गलियारा पड़ोसी देश मिस्र की सीमा पर दक्षिणी गाजा शहर रफह के पास है. इस गलियारे पर नियंत्रण का संकेत है कि इजराइल ने दक्षिणी गाजा में अपना आक्रमण तेज कर दिया है जबकि हाल में आम नागरिकों की हुई मौतों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयम बरतने की अपील की जा रही है. यह कदम इजराइल के मिस्र के साथ संबंधों को जटिल बना सकता है क्योंकि मिस्र ने अपनी सीमा की ओर इजराइल के बढ़ते कदमों पर शिकायत की है. इससे पहले इजराइली सेना ने रफह सीमा मार्ग पर कब्जा कर लिया था, जो गाजा और मिस्र के बीच एकमात्र मार्ग है.
यह गलियारा पूरी इजराइल-मिस्र सीमा के दोनों ओर एक बड़े असैन्यीकृत क्षेत्र का हिस्सा है. शांति समझौते के तहत, दोनों देशों को इस क्षेत्र में केवल सीमित संख्या में सैनिकों या सीमा रक्षकों को तैनात करने की अनुमति है. मिस्र और गाजा की सीमा पर स्थित यह गलियारा कुछ स्थानों पर करीब 100 मीटर चौड़ा है 14 किलोमीटर लंबा है. इस गलियारे से रफह से मिस्र को रास्ता जाता है. मिस्र से गाजा में तस्करी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगें इसी इलाके में स्थित हैं. यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने पूर्वी जलक्षेत्र में दागी कई मिसाइलें : दक्षिण कोरिया
सेना ने हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है. इससे पहले बुधवार को ही इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्ज़ाची हनेग्बी ने कहा था कि हमास के साथ गत आठ महीने से जारी युद्ध इस साल के अंत तक चलता रह सकता है. हानेग्बी ने ‘कान पब्लिक रेडियो’ को बताया कि उन्हें हमास और छोटे इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने के लिए ‘आगामी सात महीनों तक लड़ाई जारी रहने की उम्मीद है’.