खेल की खबरें | ईपीएल: मैनचेस्टर सिटी ने अंक बांटे, ड्रोन के कारण खेल रुका

मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को साउथम्पटन से 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे शीर्ष पर चल रही इस टीम का लगातार 12 मैच में जीत का क्रम टूट गया। टीम ने 30 अक्टूबर के बाद अपने सभी ईपीएल मुकाबले जीते थे।

इस ड्रॉ के बावजूद हालांकि सिटी की टीम 23 मैच में 57 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है।

लीवरपूल 21 मैच में 45 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

दिन के अन्य मुकाबलों में न्यूकासल ने लीड्स यूनाईटेड को 1-0 से हराया जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड ने वेस्ट हैम को इसी अंतर से शिकस्त दी। मौजूदा सत्र के सभी 23 मुकाबलों में न्यूकासल की यह सिर्फ दूसरी जीत है। टीम ने मौजूदा सत्र में एकमात्र मुकाबला चार दिसंबर को बर्नले के खिलाफ जीता था।

शनिवार को हालांकि सबसे अजीब वाकया ब्रेंटफोर्ड और वोल्वरहैम्पटन के बीच मुकाबले के दौरान हुआ जब मैदान के ऊपर ड्रोन के मंडराने के कारण रैफरी को मुकाबला रोककर खिलाड़ियों को बाहर ले जाना पड़ा।

खेल लगभग 20 मिनट तक रुका रहा। वोल्व्स ने यह मुकाबला 2-1 से जीता।

एक अन्य मैच में एस्टन विला ने एवर्टन को 1-0 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)