नयी दिल्ली, तीन जून कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अप्रैल-मई के दौरान अपने 52.62 लाख अंशधारकों के केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) ब्योरे को अद्यतन किया। श्रम मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इसमें 39.97 लाख अंशधारको के खातों को आधार से, 9.7 लाख अंशधारकों के खातों को मोबाइल से (यूएएन को परिचालित करना) तथा 11.11 लाख अंशधारकों को बैंक खाते से जोड़ना शामिल हैं।
यह भी पढ़े | ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.
केवाईसी एक बार की प्रक्रिया है। इससे सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) को केवाईसी ब्योरे से जोड़ने से अंशधारकों के सत्यापन में मदद मिलती है।
बयान के अनुसार कोविड-19 संकट को देखते हुए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने के लिये ईपीएफओ ने अप्रैल और मई में अपने 52.62 लाख अंशधारकों के केवाईसी को अद्यतन किया।
यह भी पढ़े | जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांग करने के बाद ट्रोल हुई करीना कपूर खान, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब.
साथ ही ईपीएफओ ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान अंशधारकों के ब्योरे को अद्यतन करने का भी अभियान चलाया।
इसके परिणामस्वरूप 4.81 लाख नाम, 2.01 लाख जन्म तिथि और 3.70 लाख आधार संख्या पिछले दो महीनों में अद्यतन किये गये।
ईपीएफओ ने ये सारे काम सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए किये। ये काम कमचारियों ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान घर से काम करते हुए किये।
केवाईसी अद्यतन होने से अंशधारक ऑनलाइन सेवा ले सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)