इंग्लैंड के महान बल्लेबाज Ian Bell ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा
इयान बेल (Photo Credits: Getty Images)

लंदन: इंग्लैंड के स्टायलिश बल्लेबाज इयान बेल ने शनिवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से 2020 घरेलू सत्र के आखिर में संन्यास लेने का ऐलान किया. पांच बार के एशेज विजेता ने अपने पूरे कैरियर में वार्विकशर के लिये खेला.

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल के लिए नहीं मिली एनओसी.

बेल ने 118 टेस्ट में 42 . 69 की औसत से 22 शतक समेत 7727 रन बनाये जबकि 161 वनडे में 5416 रन जोड़े. उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ दुखी मन से लेकिन गर्व के साथ मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं.’’

यह भी पढ़े | अस्पताल में भर्ती MS Dhoni के मेंटॉर Deval Sahay की हालत में सुधार.

बेल 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य थे. 38 बरस के बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उसी साल आखिरी टेस्ट भी खेला. नवंबर 2015 के बाद से वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)