IPL 2020 Update: मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल के लिए नहीं मिली एनओसी
मुस्ताफिजुर रहमान (Photo Credits: Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल-13 में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से मना कर दिया. वेबासाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी के निदेशक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. वहीं क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने इसके पीछे की वजह अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा बताई है. वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स हैरी गार्ने की जगह भरने के लिए रहमान में दिलचस्पी ले रही थी.

खान ने ढाका की वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम को बताया, "आईपीएल से प्रस्ताव था लेकिन हमारा टूर आने वाला है इसलिए हमने उन्हें एनओसी नहीं दी. वह हमारे लिए अहम क्रिकेटर हैं और यह आने वाली सीरीज भी हमारे लिए काफी अहम है." रहमान हालाकिं 2019 से बांग्लादेश के टेस्ट प्लान में शामिल नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल में भी अपना आखिरी मैच 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया इस साल क्यों नहीं खेल रहे हैं आईपीएल

हैरी कंधे की चोट के कारण आईपीएल और विटालिटी ब्लास्ट से बाहर हो गए हैं. वह बीते सीजन में आईपीएल में कोलकाता के लिए खेले थे. उनका अगले महीने ऑपरेशन होना है. हैरी की जगह कोलकाता को एक तेज गेंदबाज की दरकार थी और इसलिए उसने रहमान का रूख किया था जिन्हें आईपीएल का अनुभव भी है.

कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच हो रहा है.