मुंबई, छह नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा स्टेशन पर बुधवार दोपहर एक ‘बैंकर’ इंजन पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह दुर्घटना कसारा स्टेशन परिसर में दोपहर करीब 12:20 बजे हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है।
कसारा स्टेशन मध्य रेलवे के मुंबई उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क के उत्तर-पूर्व क्षेत्र का अंतिम पड़ाव है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना के कारण कुछ मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल सकती हैं, लेकिन उपनगरीय सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कसारा जाने वाली लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रही हैं।’’
‘बैंकर’ इंजन आम तौर पर दो या तीन के समूह में मालगाड़ी तथा यात्री ट्रेन को घाट (पहाड़ी दर्रा) वाले क्षेत्रों में चढ़ाई के समय पीछे से धक्का देते हैं। मुंबई के पास, ‘बैंकर’ इंजन का उपयोग केवल कसारा (मुंबई-नासिक मार्ग) और भोर (मुंबई-पुणे मार्ग) घाट वाले हिस्सों पर किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)