जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तलाश अभियान जारी
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 12 जुलाई: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस के मंत्री राजीब बनर्जी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही पार्टी नेताओं पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

वहीं जम्मू-कश्मीर इकाई ने खतरों का सामना कर रहे विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए शुक्रवार को सुरक्षा की मांग की है.