विदेश की खबरें | आपात कर्मियों ने गाजा शहर से शव निकाले
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अस्पताल के निदेशक फदल नईम ने बताया कि क्षेत्र में लड़ाई के कारण सप्ताह के शुरू में निकासी अभियान फिर से शुरू होने के एक दिन से भी कम समय में मृत और घायल लोगों को तेल अल-हवा से अस्पताल लाया गया है।

गाजा में नागरिक सुरक्षा निदेशक महमूद बासल ने बताया कि लगभग 60 शव मिले हैं, जिनमें पूरे परिवार के लोगों के शव शामिल हैं, जिनके बारे में ऐसा लगता है कि वे गोलाबारी में मारे गए।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे घर हैं, जहां हम नहीं पहुंच सकते और ऐसे लोग हैं, जो अपने घरों के अंदर ही जल गए।"

उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में ऐसे कई लोग शामिल हैं, जो आसपास के आश्रयों को छोड़कर चले गए थे, क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था।

इजराइली सेना ने कहा कि वह तेल अल-हवा पर टिप्पणी नहीं कर सकती। ये दृश्य गाजा शहर के दूसरे इलाके शुजाइय्याह के दृश्यों से मिलते-जुलते हैं, जहां से इजराइल की सेना हाल के दिनों में वापस चली गई है।

बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षाकर्मियों को शुजाइय्याह में ऐसी ही परिस्थितियों में 60 और शव मिले। माना जा रहा है कि मलबे में और भी शव दबे हुए हैं। बासल ने बताया कि तेल अल-हवा में शव सड़े हुए या कुत्तों द्वारा आंशिक रूप से नोचे हुए पाए गए।

हताहतों की नवीनतम घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में लगभग 300,000 फलस्तीनी अब भी उत्तरी गाजा में हैं, जबकि उन्हें खाली करने का आदेश दिया गया था। युद्ध के दौरान ज्यादातर लोग पहले ही जा चुके थे। गाजा के 23 लाख लोगों में से ज्यादातर अब गंदे तंबू शिविरों में हैं और भूख का सामना कर रहे हैं।

इस बीच काहिरा में मध्यस्थ इजराइल और हमास के बीच एक प्रस्तावित समझौते पर मतभेदों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसमें गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई शामिल होगी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल आगे की बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, जबकि अमेरिका, मिस्र और कतर के मध्यस्थ एक समझौते पर प्रयास कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)