जोधपुर, 8 फरवरी : जेद्दा से दिल्ली आ रहे इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) के यात्री विमान ने एक महिला के बीमार पड़ने पर मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में आपात लैंडिंग की. महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया. महिला के बेटे मीर जफर ने कहा कि उनकी 60 वर्षीय मां को आननफानन में अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारियों ने कहा कि विमान ने सुबह साढ़े 10 बजे आपात लैंडिंग की और चिकित्सा दल महिला को अस्पताल ले गया. जफर ने कहा कि वह अपनी मां के साथ एक धार्मिक यात्रा के तहत सऊदी अरब गये थे. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के लिए उड़ान में सवार हुए और बाद में उन्हें कश्मीर के लिए कनेक्टिंग उड़ान में सवार होना था. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां ने अपने सीने में दर्द की शिकायत की. मैंने तुरंत चालक दल को सूचित किया. इसके बाद जोधपुर में आपात लैंडिंग करने का निर्णय लिया गया.’’ यह भी पढ़ें : Jharkhand: खंडोली के जंगल में विशाल सिंह नाम के व्यक्ति व्यक्ति का मिला शव, जांच जारी
अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘महिला को दिल का दौरा पड़ा था और अस्पताल लाए जाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. हमने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके बेटे के लिए परिवहन सुविधा का बंदोबस्त किया ताकि वह शव को सड़क मार्ग से ले जा सकें.’’ जोधपुर में विमान एक घंटे से अधिक समय तक रुका फिर दिल्ली के लिए रवाना हुआ.