नयी दिल्ली, 24 जुलाई ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के रद्द होने पर निराशा व्यक्त की है।
भारतीय महिला टीम को जून में इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। कोरोना वायरस के कारण इस दौरे को तब स्थगित कर दिया गया था।
इस सप्ताह इस दौरे को रद्द कर दिया गया।
एलिसा ने ट्विटर पर इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ अगले साल के शुरू में विश्व कप होने की संभावना है ऐसे में इस टूर्नामेंट के नहीं होने से निराशा हुई है।’’
आईसीसी महिला विश्व कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में खेला जाना है।
हीली की टिप्पणी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि दुनिया की शीर्ष महिला क्रिकेटरों में से एक है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड सितंबर में त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)