नयी दिल्ली, एक जनवरी देश में बिजली खपत बीते माह यानी दिसंबर, 2021 में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 110.34 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई।
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले साल समान अवधि यानी दिसंबर, 2020 में बिजली की खपत 101.08 अरब यूनिट रही थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि देशभर में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के बीच दिसंबर में बिजली का उपभोग स्थिर तरीके से बढ़ा है। हालांकि, उन्होंने देश में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन अंकुश लगाए जाने की वजह से बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग प्रभावित हो सकती है।
इस बीच, दिसंबर, 2021 में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग यानी एक दिन में बिजली की अधिकतम आपूर्ति बढ़कर 183.39 गीगावॉट पर पहुंच गई, जो दिसंबर, 2020 में 182.78 गीगावॉट और दिसंबर, 2019 में 170.49 गीगावॉट रही थी।
नवंबर में बिजली की खपत 2.6 प्रतिशत बढ़कर 99.37 अरब यूनिट रही थी। नवंबर, 2020 में यह 96.88 अरब यूनिट और नवंबर, 2019 में 109.17 अरब यूनिट दर्ज की गई थी।
अक्टूबर, 2021 में देश में बिजली की खपत 3.3 प्रतिशत बढ़कर 112.79 अरब यूनिट पर पहुंच गई थी। वहीं अक्टूबर, 2020 में यह 109.17 अरब यूनिट रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)