लाहौर, 25 फरवरी : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री का चुनाव होगा, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज के प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है. पंजाब विधानसभा के सचिव आमिर हबीब ने रविवार को एक बयान में कहा, “पंजाब में सोमवार (कल) को मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रविवार (आज) अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.”
चूंकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएलएन) और उसके सहयोगियों के पास सदन में साधारण बहुमत है, इसलिए पार्टी का मुख्यमंत्री चुने जाने में कोई समस्या नहीं है. पीएमएलएन ने पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद हासिल कर लिए हैं. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: 10 मार्च से पहले युद्धविराम व बंधकों की अदला-बदली की संभावना
मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव पीएमएलएन की 50 वर्षीय मरयम नवाज और इमरान खान की पीटीआई समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार राणा आफताब अहमद के बीच होगा. शनिवार को पंजाब विधानसभा के मैराथन सत्र में, विधायकों ने गुप्त मतदान के माध्यम से पीएमएल-एन नेता मलिक अहमद खान को सदन का अध्यक्ष और जहीर इकबाल चन्नार को उपाध्यक्ष चुना.