देश की खबरें | निर्वाचन आयोग ने पार्टी को पंजीकृत कर लिया, तमिलनाडु में राजनीतिक ताकत के रूप में उभरेगी : विजय

चेन्नई, आठ सितंबर तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी के संस्थापक-अध्यक्ष और शीर्ष तमिल अभिनेता विजय ने रविवार को घोषणा की कि निर्वाचन आयोग ने उनके संगठन को विधिवत पंजीकृत कर लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के प्रमुख राजनीतिक दल के रूप में उभरेगी।

‘समानता’ को अपनी पार्टी का मूल सिद्धांत बताते हुए विजय ने कहा कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) को राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत करने के लिए दो फरवरी को निर्वाचन आयोग के समक्ष आवेदन किया गया था।

कानूनी रूप से विचार करने के बाद, आयोग ने अब टीवीके को एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कर लिया है और ‘‘चुनावी राजनीति में एक पंजीकृत पार्टी के रूप में भाग लेने की अनुमति दी है। मुझे इसे आपके साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है।’’

लोकप्रिय अभिनेता ने ‘एक्स’ पर साझा किये गये एक बयान में कहा, ‘‘हमारे लिए पहला दरवाजा खुल गया है, जो चौतरफा सफलता का संकेत देता है।’’

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि निर्धारित सिद्धांतों के मार्ग पर चलते हुए और बाधाओं को तोड़ते हुए, उनकी पार्टी तमिलनाडु में तमिल लोगों की प्रमुख राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरेगी।

अभिनेता ने कहा कि टीवीके का पहला राज्य सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें पार्टी की विचारधारा की घोषणा की जाएगी और ‘‘कृपया इसके बारे में औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।’’

टीवीके नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उनकी पार्टी के पदाधिकारी इस महीने विल्लुपुरम जिले के विक्रवांडी में राज्य सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति मांगने के लिए अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं और पुलिस कथित तौर पर रैली आयोजित करने के लिए रास्ता साफ कर रही है।

पिछले महीने विजय ने पार्टी का झंडा और पार्टी गान जारी किया था। विजय ने इस साल फरवरी में राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)