देश की खबरें | कोलकाता में घर के अंदर बुजुर्ग, पत्नी, बेटे मृत पाए गए
जियो

कोलकाता, नौ जून महानगर के ठाकुरपुकुर इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति, उनकी पत्नी और दिव्यांग बेटा घर के अंदर मृत पाए गए।

पुलिस ने कहा कि गोबिंदो कर्माकर (80), उनकी पत्नी रूनु (70) और बेटे देबाशीष (50) के शव आज सुबह पुलिस ने सत्यनारायण पल्ली स्थित उनके आवास से बरामद किया।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 389 मरीज पाए गए, 18 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गोबिंदों ने दीवार पर कथित तौर पर सुसाइड नोट लिखा, ‘‘हम तीनों मर रहे हैं।’’ घर के अंदर से एक कप बरामद हुआ जिस पर लिखा हुआ था ‘‘सावधान, इसमें जहर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या प्रतीत होता है लेकिन हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़े | बाबरी विध्वंस मामला: विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपियों से बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि देबाशीष जन्म से ही दिव्यांग था और हाल में दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी मां को पक्षाघात हो गया था।

उन्होंने दावा किया कि उनमें से तीनों ने कोविड-19 की जांच कराने का प्रयास किया था क्योंकि पिछले कुछ दिनों से देबाशीष को बुखार था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)