लखनऊ, दो जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गई जबकि 728 नये मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्य में कुल 5,87,434 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 8,387 लोगों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से सिर्फ आठ लोगों की मौत हुई है जो करीब पांच महीने में न्यूनतम हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 13,316 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें से 5,518 घर में और 1,305 निजी अस्पतालों में हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक, 5,65,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में रिकवरी का दर 96.3 प्रतिशत हो गया है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में वाराणसी, गोरखपुर में दो-दो और लखनऊ, प्रयागराज, गोंडा और बलरामपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इस अवधि में लखनऊ से संक्रमण के सर्वाधिक 137 नए मामले सामने आये हैं।
प्रदेश में आज लखनऊ के छह स्थानों (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मॉल और मलिहाबाद, सहारा हॉस्पिटल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया तथा संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई)) में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)