देश की खबरें | जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन महत्वपूर्ण :नायडू
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए शासकीय सेवाएं की लोगों तक पहुंच की प्रणाली और योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने की जरूरत बताई।

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) की आमसभा की 66वीं वार्षिक बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंस से अध्यक्षता करते हुए उप-राष्ट्रपति ने सेवाएं देने, न्याय प्रदान करने में और जनता की जरूरतों पर शासन की ओर से कार्य-प्रक्रिया के तरीके में बदलाव की जरूरत बताई।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: कमलनाथ ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, EC के फैसले को दी चुनौती.

उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत इस बदलाव की ओर निहार रहा है।’’

नायडू ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने और भारत के विकास को गति प्रदान करने के लिहाज से नीतियां बना रही है और कार्यक्रम तैयार कर रही है।

यह भी पढ़े | Delhi: दिल्ली में कोरोना की बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को बुलाई बैठक.

हालांकि उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों और पेशेवरों द्वारा उन नीतियों तथा कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन महत्वपूर्ण है।

नायडू ने कहा कि लोक प्रशासन के काम को करने वाले लोगों और सार्वजनिक नीति विश्लेषकों की धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनी जानकारी साझा करते हुए इसमें अहम भूमिका हो सकती है।

उन्होंने लोक सेवकों को दिये संदेश में कहा कि उन्हें जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना जैसी योजनाओं और कानूनों के पीछे के उद्देश्यों को समझना है और मिलकर काम करना है।

नायडू ने आईआईपीए से अच्छी कार्य-प्रक्रियाओं का संग्रह बनाने को भी कहा ताकि प्रशासक उनसे सीख सकें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)