CM हेमंत सोरेन ‘लापता’ ED टीम ने सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर डेरा डाला, BJP ने मुख्यमंत्री को ‘फरार’ बताया
Hemant Soren Photo Credits: IANS

नयी दिल्ली/रांची, 30 जनवरी : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में एक धनशोधन जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही. इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने दावा किया कि सोरेन ‘‘लापता’’ हैं और जांच एजेंसी उनसे संपर्क नहीं कर पाई है लेकिन सोरेन के परिवार के एक सदस्य ने इस पूरे घटनाक्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता को बदनाम करने की ‘नियोजित’ साजिश करार दिया. यह भी पढ़ें : Hemant Soren Missing? ED के एक्शन के बाद से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लापता, तलाश रही जांच एजेंसी

पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर परिवार के सदस्य ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि सोरेन ईडी से निरंतर संचार किया है और 31 जनवरी को दोपहर एक बजे अपने आवास पर बयान दर्ज कराने की इच्छा जता चुके हैं, इसके बावजूद झूठा विमर्श तैयार किया जा रहा है.