कोच्चि,19 जनवरी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता थॉमस इसाक को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह मामला पिछली एलडीएफ सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान केआईआईएफबी के वित्तीय लेनदेन में कथित उल्लंघन की जांच से जुड़ा हुआ है.
सूत्रों ने बताया कि माकपा नेता को 22 जनवरी को कोच्चि में ईडी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. इससे पहले उन्हें 12जनवरी को पेश होने को कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. केंद्रीय एजेंसी ने दिसंबर में केरल उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि उसने इसाक को जारी समन वापस ले लिए हैं.
इसाक की ओर से दाखिल एक याचिका की सुनवाई के दौरान केआईआईएफबी के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि समन के जरिए केवल व्यक्तिगत जानकारियां ही मांगी गई हैं. उन्होंने इसे खारिज करने का अनुरोध किया. ईडी के सूत्रों ने कहा कि इसाक को नया समन उच्च न्यायालय की ओर से एजेंसी को जांच जारी रखने की अनुमति दिए जाने के दृष्टिगत जारी किया गया था.
यह मामला मसाला बांड के जरिए केआईआईएफबी द्वारा जुटाए गए 2,000 करोड़ रुपये के अंतिम उपयोग और फेमा मानदंडों के अनुपालन से जुड़ा हुआ है. मसाला बांड भारतीय संस्थाओं द्वारा भारत के बाहर जारी किए गए रुपये-मूल्य वाले बांड हैं. वे ऋण साधन हैं जो विदेशी निवेशकों से स्थानीय मुद्रा में धन जुटाने में मदद करते हैं। ये बांड सरकारी और निजी दोनों संस्थाएं जारी कर सकती हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)