भुवनेश्वर, 17 फरवरी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धन शोधन मामले में बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक और ओडिशा के पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल और उनके बेटे को तलब किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने बारापाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि से जुड़ी अनियमितताओं के संबंध में सामल और उनके बेटे प्रयासकांति को समन जारी किया है.
पिता-पुत्र को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। इससे दो दिन पहल ईडी ने सामल से जुड़े विभिन्न परिसर पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत 15 फरवरी को ओडिशा के भद्रक और भुवनेश्वर शहरों में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था, जो बारापाड़ा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीएसईटी) सोसायटी के प्रयासकांति सामल (पूर्व अध्यक्ष), मनोज कुमार गोस्वामी (सचिव) और अन्य से संबंधित हैं.
इन पर जालसाजी और धोखाधड़ी के जरिये सोसायटी के पैसे का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज हुआ है.’’ इसने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, नौ लाख रुपये नकद, बिना तरीख वाले चेक, जमीन से जुड़े कागजात और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को बरामद करके जब्त किया गया.’’ सूत्रों ने कहा कि वाहन एक निर्माण कंपनी ‘तृष्णा स्काईस्क्रेपर लिमिटेड’ के नाम पर पंजीकृत है.
ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भंडारीपोखरी से बीजद विधायक सामल ने कहा कि छापेमारी एक दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है. सामल के वकील ने दावा किया, ‘‘छापेमारी मेरे मुवक्किल के खिलाफ एक साजिश है. हम ईडी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे छापे पर कोई बयान जारी नहीं कर रहे हैं. प्रफुल्ल सामल अस्वस्थ हैं और उन्हें लगातार इलाज की जरूरत है। ईडी अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)