Money Laundering Case: ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर के खिलाफ आरोपों के दस्तावेज कोर्ट में जमा किये
चंदा कोचर (Photo Credits: PTI)

Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय  ने बुधवार को मनी लांड्रिंग मामले में विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष आईसीआईसीअई बैंक (ICICI Bank)  की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) उनके कारोबारी पति तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपों से जुड़े मसौदा दस्तावेज जमा किये. मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत गठित अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मनी लांड्रिंग मामले में आरोप तय करने के लिये छह सितंबर की तारीख तय की है.

मामले के अन्य आरोपियों में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत शामिल हैं. पिछले साल सितंबर में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वह जेल में हैं. यह भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत से की पूछताछ

विशेष पीएमएलए अदालत ने चंदा कोचर और धूत को अदालत में पेश होने के बाद क्रमश: फरवरी और मार्च में जमानत दे दी थी. इस मामले में दोनों आरोपियों को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने दीपक कोचर को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था. निदेशालय ने कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दाखिल एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)