
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पंजाब में कुछ ऐसे लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है जो भारत-म्यांमा सीमा पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह में कथित तौर पर शामिल हैं. ईडी ने एक बयान में यह जानकारी दी. ईडी के बयान के मुताबिक , लक्की सतीजा, सुरिंदर कुमार, मंजोध सिंह चीमा और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ 12 दिसंबर को पटियाला में सात ठिकानों पर छापे मारे गए.
इन लोगों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, जो राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक शिकायत पर आधारित है. डीआरआई ने नवंबर, 2020 में अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रक को रोका और प्रत्येक ट्रक से सोने की 200 छड़ें बरामद की गयी थीं. दोनों ट्रक से कुल 66.4 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 33.2 करोड़ रुपये आंकी गयी थी.
ईडी ने कहा कि उसने अपनी छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण जब्त किए. एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘लक्की सतीजा, सुरिंदर कुमार और मंजोध सिंह चीमा गुवाहाटी के रास्ते म्यांमा सीमा से भारत में सोने की तस्करी में शामिल एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)