Money Laundering Case: ईडी ने धन शोधन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits Facebook)

नयी दिल्ली, 4 फरवरी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बृहस्पतिवार को देर रात गिरफ्तार किया गया. हनी, चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं. यह भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2022-23 में देश की बिजली मांग में छह सात प्रतिशत् इजाफा होने का अनुमान

एजेंसी ने 18 जनवरी को उनके परिसरों पर छापा मारा था और करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.