अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र बोका चिका से लगभग 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण में था. भूकंप आठ मील (13 किलोमीटर) की गहराई में आया.
पनामा के असैन्य सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटके निकटवर्ती कोइबा द्वीप में महसूस किए गए. यह भी पढ़ें : Earthquake Andaman-Nicobar Island: अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.6 रही
राष्ट्रीय असैन्य सुरक्षा निदेशक कार्लोस रुम्बो ने स्थानीय प्रेस को बताया कि उनके कार्यालय को किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.