देश की खबरें | मोदी सरकार की नीतियों के चलते अधिकांश घरों का बजट गड़बड़ाया, परिवर्तन का समय आ गया है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 12 जनवरी कांग्रेस ने दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भारत में कहीं भी लगाए गए एक नये बिजली के खंभे का भी श्रेय लेने में व्यस्त हैं, जबकि आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि "पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई है।’’

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई में तेजी का दौर जारी है। सब्जी, दाल और मसालों के महंगा होने से दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति तेजी से बढ़कर चार महीनों के उच्च स्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, कहा, ‘‘ऐसे में जब प्रधानमंत्री भारत में कहीं भी लगाये गए एक नये बिजली के खंभे का भी श्रेय लेने में व्यस्त हैं, आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई हैं।’

रमेश ने कहा, ‘‘खाद्य पदार्थों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और शहरों में तो और भी अधिक है। कुल मिलाकर कीमतें कुछ महीनों में उच्चतम स्तर 5.7 प्रतिशत पहुंच गई हैं। ऐसे में जब कीमतें बढ़ रही हैं, भारतीय युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। 25-29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए बेरोजगारी 4 साल के उच्चतम स्तर पर है, 30-34 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए 3 साल के उच्चतम स्तर पर और 20-24 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए 45.5 प्रतिशत के चौंकाने वाले स्तर पर है। जो नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए वेतन बढ़ोतरी बढ़ती कीमतों के अनुरूप नहीं है।’’

कांग्रेस महासचिव ने 'बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया' के साथ कहा कि आप किसी भी पैमाने पर देखें, मोदी सरकार की नीतियों की वजह से अधिकांश भारतीय घरों का बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव लाने का समय है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2023 में 5.55 प्रतिशत और दिसंबर, 2022 में 5.72 प्रतिशत रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2023 में बढ़कर 9.53 प्रतिशत हो गयी जो इससे पिछले महीने 8.7 प्रतिशत और दिसंबर 2022 में 4.19 प्रतिशत थी।

अगस्त 2023 में मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)