Mathura Mudiya Poono Mela: कोरोना के चलते इस साल भी नहीं मनाया जाएगा मथुरा का विशाल मुड़िया पूनों मेला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा/गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला मुड़िया पूनों मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी आयोजित नहीं होगा.

मेला (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 10 जुलाई : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा/गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला मुड़िया पूनों मेला (Mudiya Poono Mela) कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी आयोजित नहीं होगा. मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इस संबंध में गठित समिति के निर्णय की जानकारी मीडिया को दी.

उन्होंने बताया, ‘‘गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पिछले पांच दशक से आयोजित होने वाला ‘मुडिया पूनों’ मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी आयोजित नहीं किया जा सकेगा.’’ यह भी पढ़ें : Gujarat: 15 जुलाई से 12वीं के छात्रों के लिए शुरू होंगी कक्षाएं, कॉलेज व तकनीकी संस्थान भी खुलेंगे

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पिछले साल भी मेल का आयोजन नहीं हुआ था.

Share Now

\