Mangaluru: मंगलुरु में युवाओं के बीच मादक पदार्थ की लत बढ़ी, इस साल 6.6 करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद
(Image Credit - Ani Twitter)

मंगलुरु, 29 दिसंबर : मंगलुरु में युवाओं विशेषकर यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में कृत्रिम मादक पदार्थ लेने की लत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष लगभग तीन गुना मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथमफेटामाइन (एमडीएमए) बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह करोड़, 60 लाख रुपये आंकी गयी है. एमडीएमए एक तरह का कृत्रिम मादक पदार्थ है. यह भी पढ़ें : Aditya Thackeray on Arvind Kejriwal: दिल्ली में जो बदलाव अरविंद केजरीवाल ने किए, वे अद्भुत हैं; आदित्य ठाकरे

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने यहां ‘पीटीआई-’ को बताया कि पुलिस ने इस वर्ष मंगलुरु में अब तक कुल छह करोड़, 59 लाख, 54 हजार, 260 रुपये मूल्य का 7.305 किलोग्राम कृत्रिम मादक पदार्थ बरामद किया है, जबकि वर्ष 2023 में बरामद की गई यह मात्रा 2.420 किलोग्राम थी.