Mitchell Marsh On David Warner: 'डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद टेस्ट ओपनर बनने का इरादा नहीं', मिशेल मार्श का बयान
Mitchell Marsh (Photo Credit: Cricket.Aus)

पर्थ, 16 दिसंबर: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला के बाद डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद उनका टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने का इरादा नहीं है. मार्श सीमित ओवरों की क्रिकेट में अमूमन शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबी अवधि के प्रारूप में वह छठे नंबर पर ही बल्लेबाजी करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: Babar Azam Dismissal Video: ख़राब फॉर्म से झुझ रहे बाबर आजम मिशेल मार्श की गेंद पर हुए आउट, देखें वीडियो

‘द ऐज’ समाचार पत्र के अनुसार मार्श ने कहा,‘‘मैं इसे मुख्य खबर बनाए बिना कैसे जवाब दूं. मुझे इस बात की खुशी है कि इसके बारे में (उनके सलामी बल्लेबाज बनने) चर्चा चल रही है और आखिरकार वार्नर के संन्यास लेने के बाद हमें नए सलामी बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी.’’

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन मैंने टीम में वापसी के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने की उम्मीद करना मेरे लिए समझदारी भरा कदम नहीं होगा.’’

मार्श ने कहा,‘‘मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है तथा पिछले चार टेस्ट मैचों में एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में मैंने अपनी राह तय कर ली है और मुझे यह पसंद है। मैं इसे नहीं बदलना चाहूंगा.’’

मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 107 गेंद पर 90 रन की आक्रामक पारी खेली थी और उन्होंने कहा कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने से उन्हें आक्रामक अंदाज में खेलने की छूट मिलती है.

उन्होंने कहा,‘‘मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं मुझे लगता है कि पिछले 12 महीनों में मैंने उसकी झलक दिखलाई है. मैं भी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की तरह लंबी पारियां खेलने चाहता हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)