अर्नहेम (नीदरलैंड), एक जुलाई भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर और त्वेसा मलिक लेडीज यूरोपीय टूर के बिग ग्रीन ऐग ओपन के पहले दौर में एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर चल रही हैं।
तोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनाने से चूकने वाली दीक्षा और त्वेसा दोनों ने ही चार बर्डी की लेकिन साथ ही वे पांच बोगी भी कर गईं।
वाणी कपूर और आस्था मदान ने पहले दौर में लचर प्रदर्शन किया जिससे दोनों पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
लंबे समय बाद यूरोपीय टूर पर पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही वाणी ने छह ओवर 78 जबकि आस्था ने 11 ओवर 83 का स्कोर बनाया।
कट तीन ओवर या चार ओवर के आसपास तय होने की उम्मीद है।
आस्ट्रेलिया की स्टेफनी किरियासू ने पहले दौर में 66 के स्कोर के साथ इंग्लैंड की लिली मे हंफ्रेस पर दो शॉट की बढ़त बना ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)