Petrol and Diesel Price Today: डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं
Representational Image | (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने गुरुवार को डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, लेकिन पेट्रोल की दर अपरिवर्तित रही. सरकारी तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में डीजल की कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 89.47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इससे पहले बुधवार को भी इतनी कटौती की गई थी.

गुरुवार को हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह आने वाले महीनों में संपत्ति की खरीद को कम करना शुरू कर देगा, जिससे जिंस की कीमतों में कमी आएगी तथा डॉलर मजबूत होगा. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी कोई बदलाव नहीं

फेडरल रिजर्व के इस फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल की कीमत मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है.

ब्रेंट कच्चा तेल 2.13 डॉलर की गिरावट के साथ 66.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 2.39 डॉलर गिरकर 63.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर है. भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हद तक आयात पर निर्भर है.