नयी दिल्ली, आठ अगस्त वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीटीआर ने चीन से एक खास प्रकार के कटाई उपकरण के आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।
व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने ‘रेजिन बॉन्डेड थिन व्हील्स’ की डंपिंग की जांच के बाद शुल्क लगाने की सिफारिश की है और कहा है कि इसके सस्ते आयात से घरेलू उद्योगों को नुकसान हो रहा है।
इस उपकरण का उपयोग वेल्डिंग और कटिंग से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है।
निदेशालय ने अपने निष्कर्षों में कहा कि इस उपकरण का आयात चीन से भारत में महत्वपूर्ण मात्रा में किया जा रहा है और इससे घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंच रहा है।
डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘पांच साल के लिए निश्चित डंपिंग रोधी शुल्क लगाए जाने की सिफारिश की गई है।’’
आयात पर 78.38 डॉलर से 90.12 डॉलर प्रति टन के दायरे में शुल्क लगाने की सिफारिश की गई है।
डीजीटीआर वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है और डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश करता है। वित्त मंत्रालय सिफारिश के तीन महीने के भीतर इसे लागू करने के बारे में फैसला करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)