South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 4 Preview: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथा दिन, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo: @TheRealPCB/@ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd Test 2025 Day 4 Preview: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 49 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. हालांकि मेहमान टीम अभी भी साउथ अफ्रीका से 208 रन पीछे हैं. फिलहाल पाकिस्तान की ओर से कप्तान शान मसूद 102 रन और खुर्रम शहजाद 8 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा बाबर आजम 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर आउट हो चुके हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में मार्को जैन्सन को 1 विकेट मिला है. पाकिस्तान के लिए चौथे दिन काफी अहम होगा.

यह भी पढें: Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test 2025 Day 5 Live Streaming: पांचवें दिन जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की जरुरत, अफगानिस्तान को 2 विकेट की दरकार, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें की तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 54.2 ओवर में 194 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में बाबर आजम से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 46 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि क्वेना मफाका और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिला.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम टेस्ट में 29 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 29 में से 16 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स दक्षिण अफ्रीका के उन दुर्लभ मैदानों में से एक है जो स्पिनरों के लिए मददगार रहती है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजी को स्विंग मिल सकती हैं और फिर खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकती है और जैसे की पहले दिन देखने को मिला। हालांकि चौथे दिन विकेट बल्लेबाजी के आसान हो सकता है. लेकिन स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है.

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के चौथे दिन में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): शान मसूद, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): पाकिस्तान की शान मसूद और मार्को जानसन के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे मेजबान के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज 6 जनवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजेकेप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कहां देखें?

भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 एसडी और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट मुकाबला के चौथे दिन के खेला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास