AUS A-W vs IND A-W 1st ODI 2024: राघवी बिष्ट और तेजल हसब्निस के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से हारा भारत ‘ए’, केटी मैक ने जड़ा शतक
Katie Mack (Photo: @CricketACT)

मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया), 14 अगस्त: मध्य क्रम की बल्लेबाजों राघवी बिष्ट और तेजल हसब्निस के अर्धशतक के बावजूद भारत ‘ए’ महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को यहां पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ चार विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: The Hundred Women's 2024 Live Streaming In India: आज साउथर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

भारत ‘ए’ के 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने केटी मैक (129 रन, 126 गेंद, 11 चौके) के शतक और कप्तान ताहिला मैकग्रा (56) के अर्धशतक से 47 ओवर में छह विकेट पर 250 रन बनाकर जीत दर्ज की.

केटी ने साथी सलामी बल्लेबाज मैडी डार्क (27) और चार्ली नॉट (26) के साथ अर्धशतकीय जबकि कप्तान ताहिला के साथ शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम की जीत की राह आसान की. भारत ने इससे पहले राघवी की 102 गेंद में छह चौकों से 82 और तेजल की 67 गेंद में सात चौकों से 53 रन की पारी से नौ विकेट पर 249 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

भारत के लिए तेज गेंदबाज मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) और स्पिनर मीनू मनि (53 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ की यह लगातार चौथी हार है. इससे पहले टीम को ब्रिसबेन में टी20 श्रृंखला में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.

कुछ ही सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने सलामी बल्लेबाजों श्वेता सेहरावत (01) और प्रिया पूनिया (06) के विकेट जल्द गंवा दिए. भारतीय टीम एक समय 56 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन इस प्रारूप में पदार्पण कर रहीं तेजल और राघवी ने 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला.

राघवी ने कप्तानी मीनू (27) और शिप्रा गिरी (नाबाद 25) के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारियां करके भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)