BRS को एकजुट करने के लिए केसीआर की तमाम कोशिशों के बावजूद पार्टी नेताओं ने दिया इस्तीफा
K. Chandrashekhar Rao

हैदराबाद, 7 जुलाई : तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पिछले साल हार मिलने के बाद से के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को एकजुट रखने की कोशिशों के बावजूद इसके सात विधायक और छह विधान परिषद सदस्य (एनएलसी) पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इनके अलावा बीआरएस के राज्यसभा सदस्य के. केशव राव, उनकी बेटी और हैदराबाद की महापौर विजया लक्ष्मी आर गडवाल सहित कई अन्य नेता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. केशव राव ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस और भाजपा विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में अपनी बढ़त को मजबूत करने की कोशिश में हैं, वहीं बीआरएस को अपने नेताओं के पार्टी छोड़ने के कारण खुद को फिर से मजबूत करने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं और उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि पार्टी वापसी करेगी, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी (कांग्रेस) ‘‘अपनी लोकप्रियता तेजी से खो रही है.’’ नेताओं के बीआरएस छोड़ने का सिलसिला खैरताबाद से पार्टी विधायक दानम नागेंद्र के मार्च में कांग्रेस में शामिल होने से शुरू हुआ था. बीआरएस को झटका देते हुए पार्टी के विधायक बी कृष्ण मोहन रेड्डी शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गए. विधायकों के अलावा बीआरएस के छह विधान पार्षद भी बृहस्पतिवार देर रात सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि आने वाले दिनों में बीआरएस के और विधायक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बीआरएस ने कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 39 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस 64 सीट जीतकर सत्ता में आई थी. यह भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के देवघर में तीन मंजिला भवन गिरा, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ

सिकंदराबाद छावनी से बीआरएस विधायक जी लस्या नंदिता की इस साल की शुरुआत में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद सिकंदराबाद छावनी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की, जिससे उसके विधायकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. बीआरएस के सात विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो गई है. बीआरएस के एमएलसी के कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही 40 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. बीआरएस ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत विधायकों का दलबदल कराया गया और विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की है. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने विधायकों के दलबदल को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला किया और उनसे सवाल किया कि क्या यही संविधान की रक्षा करने का तरीका है.

रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बीआरएस सांसद केशव राव ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया. उनके फैसले का स्वागत है. उस बीआरएस विधायक का क्या हुआ, जिसने दलबदल कर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा? बीआरएस के आधा दर्जन अन्य विधायकों का क्या हुआ, जो कांग्रेस में शामिल हो गए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी, क्या आप संविधान की रक्षा इसी तरह करेंगे? यदि आप बीआरएस विधायकों का इस्तीफा नहीं दिला सकते, तो राष्ट्र कैसे विश्वास करेगा कि आप कांग्रेस घोषणापत्र के अनुसार 10 संशोधनों के लिए प्रतिबद्ध हैं? यह कैसा न्याय पत्र है?’’ कांग्रेस के विधान पार्षद और पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने बीआरएस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) जब सत्ता में थी, तब उसी ने दलबदल को बढ़ावा दिया था (बीआरएस ने 2019 में 12 कांग्रेस विधायकों को पार्टी में शामिल किया था). उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा कि बीआरएस अब दलबदल के बारे में कैसे बात कर सकती है और क्या बीआरएस ने दलबदल करने वाले नेताओं से इस्तीफा दिलवाया था.