नयी दिल्ली, 12 अप्रैल दिल्ली में जिन सब्जी और फल मंडियों में पहले दिनभर खरीददारों की भीड़ रहती थी, वहां पुलिस ने लोगों के बीच दूरी बनाये रखने के नियम पर अमल कराने के लिए ड्रोन तैनात किये हैं। साथ ही दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए निशान बनाये गए हैं और लोग एकदूसरे से दूरी बनाये रखें इसके लिए लगातार उद्घोषणाएं की जाती हैं।
इस काम के लिए नागरिक सुरक्षा वालंटियर से भी सम्पर्क किया गया है। साथ ही पुलिस बाजार में भीड़ कम करने के लिए व्यापारियों और खरीददारों के लिए समय निर्धारित करने पर विचार कर रही है।
दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग केशोपुर, आजादपुर, गाजीपुर और महरौली मंडियों में एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें दिल्ली सरकार और नागरिक प्रशासन की मदद से कई उपाय किए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मंडियों के पदाधिकारियों से बात की है और यह सुनिश्चित करने के लिए उचित व्यवस्था की गई है कि एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन किया जाए।’’
उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख मंडियों में सुबह से बाजार बंद होने तक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।
पुलिस ने कहा कि पश्चिम दिल्ली की केशोपुर मंडी में, आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एकदूसरे से दूरी बनाये रखने को लेकर दिशानिर्देशों के पालन के लिए सख्ती से निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक टीम के साथ दो निरीक्षक प्रतिदिन बाजार में तैनात किए जाते हैं।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने कहा कि अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए मंडी के सामने सड़क पर मजबूत पिकेट लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन को बिना वैध प्रवेश प्रपत्र के प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं और खरीददारों के बाजार में प्रवेश करने से पहले प्रवेश द्वार पर उनके पहचानपत्र की जांच की जाती है।
पुलिस ने कहा कि दुकानों के बाद निशाना बनाये गए हैं जहां खरीददार खड़े रहते हैं जिससे कि एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन हो। लोगों को नियमों की याद दिलाने के लिए नियमित अंतराल पर उद्घोषणा की जाती है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) से कहा है कि वह बाजार पर भीड़ कम करने के लिए व्यापारियों और खरीददारों के लिए समय निर्धारित करे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक का समय और दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक का समय खरीददारों के लिए निर्धारित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि केशोपुर मंडी को संक्रमणमुक्त करने के लिए मंडी को दो दिन के लिए बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी की थोक मंडी आजादपुर मंडी और गाजीपुर मंडी में निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किये गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)