Delhi: राजधानी में डेंगू का प्रकोप जारी, इस साल कुल मामले 7,100 के पार, महज नवंबर में आए 5,600 केस
मच्छर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस सीजन में डेंगू के 7,100 से ज्यादा मामले आए हैं और महज नवंबर के महीने में अभी तक करीब 5,600 मामले आ चुके हैं. स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर तक शहर में डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले एक सप्ताह में शहर में करीब 1,850 नये मामले आए हैं, हालांकि डेंगू से फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: Delhi: राजधानी में तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहा डेंगू, अब तक 1006 मामले दर्ज

मच्छर जनित बीमारी के संबंध में सोमवार को स्थानीय निकाय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 20 नवंबर तक शहर में डेंगू के कुल 7,128 मामले आए हैं. यह भी पढ़ें: Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का प्रकोप, दो बच्चे समेत कुल चार लोग पाए गए संक्रमित

रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे. 2015 में शहर में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)