ठाणे, 14 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक कार्यशाला में घुसकर गणेश प्रतिमाओं को कथित तौर पर नष्ट कर दिया और उपकरण चुरा लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार तड़के भिवंडी शहर के पद्म नगर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कार्यशाला में घुसकर प्रतिमाओं को कथित तौर पर नष्ट कर दिया और पेंटिंग के उपकरण चुरा लिए।
अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की घटना शुक्रवार को हुई।
घटना के बाद, गुस्साई भीड़ कार्यशाला के पास एकत्र हो गई और उपद्रवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।
इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझा कर शांत किया।
भिवंडी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना), 324 (2) (3), (4) (शरारत) और 303 (चोरी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)