
नयी दिल्ली, 23 जनवरी : राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और मतदाताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो राजनीतिक दलों के लुभावने वादों से उब चुका है और इस बार मुफ्त की रेवड़ी की बजाय बुनियादी सुविधाओं के आधार पर मतदान करने पर जोर दे रहा है.
राजनीतिक दल भले ही 2100 से 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा कर महिला मतदाताओं को अपनी ओर करने की कोशिश कर रहे हों लेकिन दिल्ली की आंबेडकर नगर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जवाहर पार्क की निवासी लक्ष्मी का कहना है कि इन लुभावने वादों का कोई मतलब नहीं है जब उन्हें रोजमर्रा के जीवन में भारी जाम, खराब सड़कों, साफ-सफाई जैसी परेशानियों का सामना करना पड़े. यह भी पढ़ें : भागलपुर: कब्रिस्तान से गायब हो रहे मुर्दों के सिर, कौन काटकर ले जा रहा नरमुंड? दहशत में पूरा गांव
उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ मैं पिछले 10-12 वर्ष से इस इलाके में रह रही हूं लेकिन पिछले कुछ समय से यहां लगने वाला जाम और रेहड़ी-पटरी वालों के सड़कों को घेर लेने से हमारी समस्या काफी बढ़ गई है.’’