
बिहार के भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कब्रिस्तान से दफन मुर्दों के सिर गायब हो रहे हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तंत्र-मंत्र या नरमुंड तस्करी की संभावना जताते हुए डर और आशंका में हैं. सन्हौला प्रखंड के फाजिलपुर सकरामा गांव के कब्रिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. कब्रों को खोदकर सिर काटे जाने की घटना ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना दिया है.
गांववासियों का आरोप है कि तस्कर मुर्दों के सिर को बड़े ही सलीके से निकालकर तस्करी के लिए ले जाते हैं. कब्रों से सिर गायब होने के इस अजीबोगरीब मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. कई ग्रामीणों का मानना है कि यह तंत्र-मंत्र से जुड़ा मामला हो सकता है, जबकि कुछ का यह भी कहना है कि मानव तस्कर गिरोह इसके पीछे हो सकते हैं. हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसडीपीओ को जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही इस अपराध की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जाएगी. गांव में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से लोग अब तक तंत्र-मंत्र और नरमुंड तस्करी को लेकर कई तरह की अफवाहें फैला रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि असल में इसके पीछे क्या कारण है. इस मामले ने पूरे जिले में खलबली मचा दी है और लोग सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.