देश की खबरें | दिल्ली युवा कांग्रेस ने बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया, आवास के गेट पर लिखा ‘महिला विरोधी’

नयी दिल्ली, छह जनवरी दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संदर्भ में विवादित टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया तथा उनके आवास के गेट पर कालिख से ‘महिला विरोधी’ लिख दिया।

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता ‘साउथ एवेन्यू’ स्थित बिधूड़ी के आवास पर पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखीं थीं , जिन पर ‘रमेश बिधूड़ी शर्म करो’ लिखा हुआ था।

युवा कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक, संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिधूड़ी के आवास के बाहर लगे नेमप्लेट पर जूते भी मारे।

लाकरा ने बिधूड़ी के आवास के मुख्य गेट पर कालिख से ‘महिला विरोधी’ भी लिखा।

लाकरा ने कहा, ‘‘बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है। भाजपा की सोच हमेशा से महिला विरोधी रही है। दिल्ली और कालकाजी के लोग भाजपा को माफ नहीं करेंगे।’’

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों’ जैसी सड़कें बनवाएंगे।

विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने खेद जताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)