नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामलों में यहां की एक अदालत के समक्ष मंगलवार को तीन आरोप पत्र दायर किए।
पुलिस की अपराध शाखा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राकेश कुमार रामपुरी के समक्ष आरोप पत्र दायर किए जिन्होंने मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख निर्धारित की है।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 2259 मरीज पाए गए, 120 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
दंगों से संबंधित मामलों में दिल्ली पुलिस अब तक 20 आरोप पत्र दायर कर चुकी है और इससे जुड़े 59 मामलों की जांच कर रही है।
तीनों आरोप पत्र दो लोगों--मोहम्मद फुरकान और दीपक-- की हत्या और मौजपुर चौक पर हुई हिंसा के मामले में दायर किए गए हैं।
यह भी पढ़े | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कहा-मेरी पार्टी ही मेरा परिवार.
मौजपुर चौक पर हुई हिंसा में सीएए विरोधी और सीएए समर्थक प्रदर्शकारियों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान पथराव, तोड़फोड़, आगजनी और गोलीबारी हुई थी।
आरोप पत्रों के अनुसार दंगों के पीछे गहरी साजिश थी।
पुलिस ने कहा कि अनेक षड्यंत्रकारियों, लोगों को भड़काने वालों और दंगाइयों की पहचान हुई है और इनमें से कई को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोप पत्रों में कहा गया है कि जांच के दौरान स्थापित हुआ कि दंगे स्वत: स्फूर्त नहीं थे, बल्कि सीएए के लोकतांत्रिक विरोध के बहाने सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने और देश की छवि खराब करने के इरादे से रची गई गहरी साजिश का हिस्सा थे।
पुलिस ने 24 फरवरी को दंगों के दौरान कथित तौर पर गोली लगने से मारे गए फुरकान की हत्या के मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है।
आरोप पत्र में कहा गया है कि फुरकान कर्दमपुरी चौक पर था और उस समय दंगाई पथराव तथा आगजनी कर रहे थे। इस दौरान फुरकान तथा चार अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए। बाद में फुरकान की मौत हो गई। भारी पथराव में 17 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
दूसरा आरोप पत्र दीपक की हत्या से जुड़ा है जिसमें 25 फरवरी को कर्दमपुरी में डिस्पेंसरी के पास उसे पीट-पीटकर मार डालने के मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।
तीसरा आरोप पत्र 24 फरवरी को मौजपुर क्षेत्र में सीएए विरोधी और सीएए समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प से जुड़ा है।
मामले में शाहरुख पठान मुख्य आरोपी है, जो दंगों के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानते दिखा था।
पुलिस ने कहा कि उसके पास से 7.65 एमएम की अवैध पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए थे। उसने कई गोलियां चलाईं और घटनास्थल से तीन खाली कारतूस बरामद हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)