देश की खबरें | दिल्लीः तीन अज्ञात लोगों ने युवक पर चाकू से हमला किया

नयी दिल्ली, 11 जनवरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शनि बाजार इलाके में तीन अज्ञात लोगों ने 20 वर्षीय एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 10:15 बजे हुई जब हमलावरों ने बाजार में आतिफ पर हमला किया।

हमलावरों ने समीर नामक व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तथा आतिफ पर हमला करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने समीर नामक किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी होने या उसके साथ कोई विवाद होने से इनकार किया।

आतिफ के जवाब के बावजूद हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला किया और घटनास्थल से भाग गए।

पीड़ित को तुरंत उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।

बाद में आतिफ ने पुलिस में शिकायत दी जिस पर ज्योति नगर पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)