Delhi Weather Updates: दिल्ली में 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पार
New Delhi (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 20 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया आर और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा. पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 10 डिग्री अधिक है. यह भी पढ़ें: अस्पताल कर्मी पर नौकरी लगवाने के नाम पर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप

नजफगढ़ और रिज स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 34.6 और 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ से 10 डिग्री अधिक है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 26 फरवरी, 2006 को 34.1 डिग्री सेल्सियस का सर्वकालिक उच्च तापमान और 17 फरवरी, 1993 को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था.

आईएमडी के एक अन्य अधिकारी ने कहा, “यह 1969-2023 की अवधि में दिल्ली में तीसरा सबसे अधिक तापमान है.”

आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 फरवरी, 2021 को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)