देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को ‘खराब चरित्र’ घोषित किया

नयी दिल्ली, 13 मई दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को “खराब चरित्र” घोषित किया है। एक आधिकारिक दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई है।

दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाने ने 28 मार्च को खान को “खराब चरित्र” का घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था जिसे 30 मार्च को मंजूरी दी गई।

दस्तावेज में कहा गया कि खान के विरुद्ध कुल 18 प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामले डराने, धमकाने, चोट पहुंचाने, दंगा करने, लोक सेवकों के कर्तव्यों में बाधा उत्पन्न करने और दो समूहों/समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने से संबंधित हैं।

पुलिस के अनुसार, जो व्यक्ति कत्ल और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल होता है और किसी क्षेत्र में शांति भंग कर सकता है उसे “खराब चरित्र” का घोषित कर दिया जाता है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखती है।

ओखला से विधायक खान और पांच अन्य को दंगे तथा लोक सेवकों को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले विधायक ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में भाग लिया था।

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में शुक्रवार को खान को जमानत दे दी।

मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुए थे और स्थानीय लोगों पर पथराव किया था। उनका आरोप है कि कई वैध ढांचे को भी बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)