नयी दिल्ली, 31 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने दो वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दो हथियार तस्करों को भी दबोचा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रोहित कपूर और रिंकू उर्फ सागर दोनों ही हथियार लूट और वाहन चोरी के 80 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को 29 दिसंबर को पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, उनसे पूछताछ के बाद राहुल कुमार (34) और सुमित चौहान (35) को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कथित तौर पर रोहित व रिंकू को हथियार मुहैया कराए थे।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार हथियार, आठ कारतूस, एक चाकू और चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे अभियान से सशस्त्र डकैती और वाहन चोरी के 16 मामलों को सुलझाने में मदद मिली है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया, “29 दिसंबर को पुलिस को मादीपुर में रोहित और रिंकू की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जो कुछ पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस द्वारा जवाबी गोलीबारी में दोनों के पैर में गोली लगी।”
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर पुलिस ने सोमवार को राहुल और सुमित को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया, “राहुल पहले छह आपराधिक मामलों में शामिल था। अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए अपराध करने से पहले वह कैब ड्राइवर हुआ करता था। उसने रोहित और रिंकू को हथियारों की आपूर्ति की थी। सुमित भी हथियार आपूर्ति करता था लेकिन वह आपसी संपर्क के जरिए गिरोह से जुड़ा था। उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।”
जितेंद्र मनीषा
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)