देश की खबरें | दिल्ली: नव वर्ष पर 25,000 से अधिक लोग चिड़ियाघर पहुंचे

नयी दिल्ली, एक जनवरी नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को 25,000 से अधिक लोग दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने आए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 39.09 प्रतिशत अधिक है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को चिड़ियाघर में 25,343 आगंतुक पहुंचे, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।

आंकड़ों में बताया गया कि एक जनवरी 2024 को चिड़ियाघर में 18,221 आगंतुकों की आमद दर्ज की गई जबकि 31 दिसंबर 2023 को चिड़ियाघर में 18,002 आगंतुक आए थे।

आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी 2023 को चिड़ियाघर में 24,161 आगंतुकों की उपस्थिति दर्ज की गई थी जबकि 31 दिसंबर 2022 को यह संख्या 16,443 रही थी।

चिड़ियाघर के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने नव वर्ष के दिन आगंतुकों की अपेक्षित वृद्धि के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार स्थापित किये थे, सुरक्षा उपायों को बढ़ाया था, सीसीटीवी निगरानी को उन्नत किया था और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस को तैनात कर व्यापक तैयारी की थी।

उन्होंने बताया, “किसी सामान्य दिन में आगंतुक प्रवेश के लिए एक ही मुख्य द्वार का उपयोग करते हैं। हालांकि नव वर्ष पर प्रवेश और निकास के लिए अतिरिक्त द्वार बनाए गए थे।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)