देश की खबरें | सोशल मीडिया पर महिला पर नजर रखने के आरोप में दिल्ली का व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली, 13 मई सोशल मीडिया पर महिला पर कथित तौर पर नजर रखने को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 25 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुरप्रीत सिंह के रूप में की गयी है और वह तिलक नगर का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें उसने कहा था कि सोशल मीडिया पर 14 फरवरी से ही एक अज्ञात व्यक्ति उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है

पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि उसे अज्ञात मोबाइल नंबर तथा सोशल मीडिया पर विभिन्न अकाउंट से लातार मैसेज आ रहे हैं ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस को इस बात की जानकार मिली कि नजर रखने वाला अपना परिचय छिपाने के लिये कई फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर रहा है ।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस ने सिंह का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया ।

सिंह का कश्मीरी गेट पर व्यवसाय है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)