देश की खबरें | दिल्ली सरकार की ‘शिक्षा क्रांति’ ने व्यवस्था को परिवर्तित कर दिया : आतिशी

नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई ‘शिक्षा क्रांति’ ने शिक्षा व्यवस्था को परिवर्तित कर दिया है और अब बच्चों के पास अवसरों की कोई कमी नहीं है।

झिलमिल कॉलोनी में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए आतिशी ने कहा कि नए भवन का महत्व तब नजर आता है जब वहां पढ़ने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई देती है।

जिस ब्लाक का उद्घाटन किया गया है उसमें 25 कक्षाएं और छह उन्नत प्रयोगशालाओं समेत 45 कमरे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं का उद्देश्य छात्रों को जीव विज्ञान जैसे विषयों का गहन अध्ययन करने तथा चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने में सक्षम बनाना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘इस भवन का महत्व तब स्पष्ट होता है जब आप यहां पढ़ने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखते हैं। जैसे ही हम स्कूल में दाखिल हुए, हमने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शनी लगाते देखा और उनका उत्साह दर्शाता है कि यह नया ब्लॉक उनके लिए कितना सार्थक है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी बरसात के मौसम में स्कूलों में नहीं जा पाते थे, क्योंकि कक्षाएं और खेल मैदान जलमग्न हो जाते थे तथा प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और खेल मैदान जैसी सुविधाएं उनके लिए केवल ‘‘सपना’’ ही थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)