नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली सरकार ने यातायात उल्लंघनों का प्रभावी रूप से पता लगाने तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया शुरू की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और 'डीप लर्निंग' प्रौद्योगिकी की मदद से स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) उल्लंघन का पता लगाने के लिए ‘ इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस)’ के लिए निविदा जारी की है।
एक सरकारी बयान के अनुसार आईटीएमएस शहर में करीब 500 महत्वपूर्ण स्थानों पर एएनपीआर प्रौद्योगिकी लगायेगा और फिर बाद में जरूरत पड़ने पर उसका विस्तार किया जाएगा।
बयान के मुताबिक यह प्रणाली वास्तविक समय में यातायात उल्लंघनों की निगरानी करेगी और डेटा का विश्लेषण करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद लेगी, जिससे यातायात प्रबंधन के लिए कार्रवाई योग्य ‘इनपुट’ तैयार होंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘ इस व्यवस्था के मुख्य उपयोगों में विभिन्न यातायात उल्लंघनों का वास्तविक समय पर पता लगाना शामिल है। यह व्यवस्था गति उल्लंघन, लाल बत्ती उल्लंघन और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले वाहन चालकों की पहचान करने में सक्षम है। इसके अलावा, यह सीट-बेल्ट और हेलमेट के उपयोग जैसे सुरक्षा नियमों के अनुपालन की निगरानी करेगी और क्षमता से अधिक सामान लादकर चलने वाले वाहनों का पता लगाएगी।’’
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ सड़क सुरक्षा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। इस इंटेलिजेंट प्रणाली को लागू करने के साथ, हमारा लक्ष्य यातायात उल्लंघनों और परिणामस्वरूप, शहर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)