दिल्ली में महिला को चाकू मारने के आरोप में E-rickshaw चालक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली में पैसों के विवाद में महिला पर कथित तौर पर कई बार चाकू से वार करने वाले एक ई-रिक्शा (E-rickshaw) चालक को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को रात करीब 8 बजकर 17 मिनट पर घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि महिला को रोहिणी के बीएसए अस्पताल ले जाया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

आरोपी की पहचान नरेश उर्फ राजू के रूप में हुई है. वह महिला का पड़ोसी है और दोनों बीते आठ महीने से एक दूसरे को जानते हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच बृहस्पतिवार को पैसे को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने महिला पर कई बार चाकू से वार किए. उन्होंने कहा कि महिला का बयान दर्ज किया जाना अभी बाकी है, जिसके बाद तस्वीर और साफ होगी.

उन्होंने कहा कि आरोपी को बृहस्पतिवार रात छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार नरेश पहले भी 11 अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)